हाइलाइट्स:
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 की नई डेटशीट जल्द
- पंचायत चुनाव के कारण टली उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा
- अधिकारी ने बताया कब से शुरू हो सकते हैं 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम्स
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होने वाले हैं। इन चार चरणों की तारीखें हैं – 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल। वहीं इस चुनाव के लिए मतगणना 02 मई 2021 को होनी निश्चित है। इस चुनाव (UP Panchayat Election) के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा (UP 10th 12th Board Exam) स्थगित की जा रही है।
प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा कि ‘पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें यूपी बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPSEB) के लिए अप्रैल में परीक्षा कराना मुश्किल है, क्योंकि ज्यादातर शिक्षक चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होंगे। साथ ही कई कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा।’
ये भी पढ़ें : Board Exam Tips: इन 10 बातों का रखें ख्याल, परीक्षा में नहीं होगी समय की कमी
कब होगी यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Pariksha kab hogi)
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, अब यूपी बोर्ड परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। उम्मीद है कि परीक्षाएं 08 मई 2021 से शुरू होकर 30 मई 2201 तक संचालित की जाएंगी। हालांकि बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन में यूपी बोर्ड की नई डेटशीट (UP Board exam 2021 date sheet revised) फाइनल कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें : UPCET 2021: यूपी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए यहां करें अप्लाई, जानें किन कोर्सेस के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
पूरे उत्तर प्रदेश से करीब 56 लाख विद्यार्थियों को इस परीक्षा का इंतजार है। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं के लिए करीब 29.9 लाख और 12वीं के लिए करीब 26 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
ये भी पढ़ें : 12वीं में की है आर्ट्स की पढ़ाई? इन 10 कोर्सेस से बना सकते हैं शानदार करियर
अब यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE Board) बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों से टकराएगी। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) 04 मई 2021 से शुरू होकर 14 जून 2021 तक चलेगी। वहीं, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 05 मई 2021 से शुरू हो रही है।