इसके तहत रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित किए गए हैं। किस श्रेणी के उम्मीदवारों को रीट में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने अंक चाहिए, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है –
सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
कब होगी परीक्षा
गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि राज्य सरकार रीट परीक्षा के आयोजन की दिशा में प्राथमिकता से काम कर रही है। अंकों में रियायत देने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी।