रेलवे बीएलडब्ल्यू अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना प्रोविजनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
रेलवे वैकेंसी डीटेल्स
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का प्रोविजनल रिजल्ट की मेरिट या वेरिफिकेशन लिस्ट उम्मीदवारों के हाई स्कूल (10वीं क्लास) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 374 रिक्त पद भरे जाएंगे। इनमें आईटीआई के 300 और नॉन आईटीआई के 74 पद शामिल हैं।
ट्रेड का नाम, रोल नंबर और वेरिफिकेशन डेट
1. नॉन आईटीआई – 01 से 74 रोल नंबर तक – 15 अप्रैल 2021
2. आईटीआई (फिटर ट्रेड) – 01 से 107 – 19 अप्रैल 2021
3. आईटीआई (पेंटर (gen.) एंड कारपेंटर) – 01 से 03 और 01 से 07 – 21 अप्रैल 2021
4. आईटीआई (वेल्डरG &E)) – 01 से 45 तक – 23 अप्रैल 2021
5. आईटीआई (मशीनिश्ट) – 01 से 67 – 26 अप्रैल 2021
6. आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन) – 01 से 71 तक 28 अप्रैल 2021
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पता और टाइम
वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्ट हुए इन उम्मीदवारों की लिस्ट में पोस्ट, कंट्रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग समेत मेरिट पोजिशन और रिमार्क्स की जानकारी दी गई है। इन सभी चयनित उम्मीदवारों को रोल नंबर वाइज निर्धारित तारीख पर अपने ऑरिजनल डॉक्टूमेंट्स लेकर प्राचार्य, प्राविधि प्रशिक्षण केंद्र, बरेका वाराणसी पहुंचना होगा। एंट्री का टाइम सुबह 10 बजे है।
NTPC Jobs 2021: इन पदों के लिए 70000 से ज्यादा सैलरी, ग्रेजुएट करें अप्लाई
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
नॉन आईटीआई पदों के लिए – 6640 रुपये प्रतिमाह पहसे साल और दूसरे साल 7590 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
आईटीआई पदों के लिए – 8538 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
BPSC Vacancy 2021: बिहार में नौकरी पाने का मौका, AAO पदों पर निकलीं भर्ती