पुलिस के अनुसार, वह स्टूडेंट भायंदर (मुंबई) चला गया जो उसके घर सूरत से करीब 280 किमी दूर है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वह घर से अपनी साइकिल और पानी की बोतल लेकर निकला। कुछ दूरी साइकिल से, फिर कुछ ट्रक्स के पीछे लटककर वह मुंबई की तरफ गया।
पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट ने चिट्ठी में लिखा है कि ‘मम्मी-पापा, मैंने आपको काफी परेशान किया है। अब मैं दूर जा रहा हूं। मुझे ऑनलाइन क्लासेस से कुछ भी समझ नहीं आता। आपको परेशान करने के लिए सॉरी।’
ये भी पढ़ें : PSEB: कक्षा 1 से 12 तक सभी को देना होगा प्री-बोर्ड एग्जाम, दो कारणों से लिया गया फैसला
लड़के के चाचा भायंदर में रहते हैं। बुधवार को उन्होंने उसके पिता को बताया कि वह मुंबई पहुंच गया है। जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और मुंबई के लिए निकल गए।
लड़के के पिता ने पुलिस को बताया था कि वे पहले भायंदर में ही रहते थे। पांच साल पहले परिवार समेत सूरत आए थे।