IIM CAT 2020 Exam postponement official update: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) समेत देश के विभिन्न प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में एमबीए (MBA) कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन होने जा रहा है। अब तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 29 नवंबर 2020 को होनी है।
कैट 2020 के कन्वेनर हर्षल लोवालेकर ने परीक्षा स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा तय तारीख (29 नवंबर 2020) को ही ली जाएगी।
इस बार कैट का आयोजन आईआईएम इंदौर (IIM Indore) द्वारा किया जा रहा है। 29 नवंबर 2020 को तीन शिफ्ट्स में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक चलेगी।