इन इनोवेशंस के लिए मिला अवॉर्ड
1. वाइटलसेंस (VITALSENS) – हेल्थकेयर के क्षेत्र में इससे काफी सहूलियत मिली है। यह एक क्लिनिकल ग्रेड वियरेबल (पहना जा सकने वाला) हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस है। यह वायरलेस डिवाइस है जो स्मार्टफोन एप से जुड़ा होता है। इसके जरिए हेल्थकेयर वर्कर्स मरीजों का स्वास्थ्य दूर से भी मॉनिटर कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास के हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (HTIC) फैलक्टी हेड मोहनाशंकर शिवप्रकाशम ने इसे डेवलप किया है।
2. अराइज (ARISE) – यह भारत का पहला स्टैंडिंग व्हीलचेयर है। टीटीके सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट फैलक्टी हेड प्रो. सुजाता श्रीनिवासन ने इसे डेवलप किया है।
ये भी पढ़ें : Delhi University: 3 नहीं, 4 साल में मिलेगी डिग्री! नई शिक्षा नीति के तहत प्लानिंग
3. शक्ति (Shakti) – यह देश का पहला इंडिजीनस माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे आईआईटी मद्रास के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर वी. कामाकोटि ने विकसित किया है।