प्रवक्ता ने कहा कि ‘सरकार इस संबंध में आदेश जारी कर चुकी है। उच्च शिक्षा की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मोनिका गर्ग ने सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों, जिलाधिकारियों व कुलसचिवों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के लिए यूजीसी द्वारा तैयार दिशानिर्देशों व सख्तियों को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं संचालित होंगी।’
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मार्च तक निकलेंगी 50 लाख नौकरियां, जानें क्या है योगी सरकार का ‘मिशन रोजगार’
कैसे चलेंगे क्लासेस
प्रवक्ता ने बताया, ‘कक्षाओं का संचालन चरणबद्ध तरीके से होगा। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए आइडेंटिटी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा।’
ये भी पढ़ें : कोविड-19 के बीच कॉलेजों में कैसे चलेंगी कक्षाएं, UGC ने जारी की गाइडलाइंस
सभी संस्थानों को एक नया एकेडेमिक कैलेंडर तैयार करने के लिए कहा गया है। 50-50 स्टूडेंट्स के रोटेशन पर क्लासेस संचालित करने का निर्देश दिया गया है।