Schools Reopening News in Hindi: लंबे समय तक लगे लॉकडाउन खत्म होने और केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कुछ राज्यों में कुछ कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए। लेकिन इस बीच एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। हरियाणा में भी स्कूल खुलने के बाद सैकड़ों स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए।
राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद बृहणमुंबई नगर निगम (BMC) ने भी 23 नवंबर से शहर में स्कूल खोले जाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन दिल्ली समेत अन्य जगहों पर फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होता देख बीएमसी ने शुक्रवार को अपना फैसला बदल दिया।
ये भी पढ़ें : CBSE बोर्ड एग्जाम फीस माफ करने की याचिका, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
अब बीएमसी ने कहा है कि इस साल के अंत (31 दिसंबर 2020) तक मुंबई में कोई भी स्कूल किसी भी क्लास के लिए नहीं खोले जाएंगे। सभी के लिए कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होती रहेंगी।